विवाहित हिन्दू महिला को फंसाकर भगाने वाले धर्मांध युवक को हिरासत !
महिला का धर्मपरिवर्तन कर उससे विवाह किया !
उत्तरप्रदेश में लव जिहाद के विरोध में कानून बनाने के बाद भी धर्मांधों की ओर से इस प्रकार के कृत्य किए जा रहे हैं । इस कारण ऐसों को अब आजीवन कारावास की सजा देने का प्रावधान इस कानून में करना चाहिए, ऐसा ही हिन्दुओं को लगता है ! – संपादक
फतेहपुर (उत्तरप्रदेश) – यहां का हसन मोहम्मद, उपनाम मोनू ,यह २२ वर्षीय युवक पडोस की विवाहित हिन्दू महिला को फंसाकर दिल्ली लेकर गया । वहां उसका धर्मपरिवर्तन किया और उससे विवाह किया । इस महिला के पति की शिकायत पर पुलिस ने महिला की खोजकर उसे और मुसलमान युवक को हिरासत में लिया । युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया और महिला को उसके पति को सौंप दिया ।