पूरे जिले में नहीं, अपितु केवल मंदिरों के निकट मांस बिक्री दुकानों पर बंदी !- गाजियाबाद के महापौर द्वारा स्पष्टीकरण
गाजियाबाद (उत्तरप्रदेश) – महापौर आशा शर्मा ने गाजियाबाद जिले में चैत्र नवरात्रि की कालावधि में मांस बिक्री की दुकानें बंद रखने का लिखित आदेश दिया था; किंतु अब केवल १२ घंटे के अंदर उन्होंने इस पर स्पष्टीकरण दिया है । उनका सुधारित आदेश है कि केवल मंदिरों के निकट स्थित दुकानों को ही बंद रखा जाए । प्रसारमाध्यमों द्वारा पूरे जिले में बंदी लगाने के गलत वृत्त देने का स्पष्टीकरण भी उन्होंने दिया ।
१. महापौर शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा आदेश प्राप्त होने पर मंदिर के निकट सारी दुकानें हमने बंद की हैं । मांस एवं मद्य की कोई बराबरी नहीं हो सकती । अत: मद्य की दुकानों के संबंध में कोई भी आपत्ति नहीं है ।
२. दुकानदारों का कहना था कि इससे पूर्व इस प्रकार का आदेश नहीं दिया गया था । यदि दुकानों पर बंदी लगानी ही थी, तो मद्य की दुकानें भी बंद करनी चाहिए थी । वे चालू ही रखी गई हैं ।