संयुक्त अरब अमिरात में किसी भी दृश्य को हटाए बिना ‘द कश्मीर फाइल्स’ सिनेमा प्रदर्शित होगा !
एक ओर भारत में इस सिनेमा से धार्मिक द्वेष फैलाए जाने का आरोप ढोंगी धर्मनिरपेक्षतावादी राजनीतिक पार्टियों की ओर से किए जाते हुए अब एक इस्लामी देश में यह सिनेमा प्रदर्शित किए जाने से उन्हें तमाचा पडा है ! – संपादक
मुंबई – ‘द कश्मीर फाइल्स’ यह सिनेमा अब संयुक्त अरब अमिरात इस इस्लामी देश में भी ७ अप्रैल के दिन सिनेमा का कोई भी दृष्य न हटाते हुए प्रदर्शित किया जाने वाला है । इस विषय में सिनेमा के दिग्दर्शक विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि, एक इस्लामी देश ने ४ सप्ताह की कठोर छानबीन के बाद सिनेमा प्रदर्शित करने की सहमति दी है । ऐसा होने पर भी कुछ भारतीय इस सिनेमा को ‘इस्लाम विरोधी’ कह रहे हैं ।
BIG VICTORY:
FINALLY, got the censor clearance from UAE. Rated 15+ passed without any cuts. Releasing on 7th April (Thursday).Now, Singapore. (Thanks Sanu for this portrait). pic.twitter.com/MsQTXowvNu
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) March 30, 2022