नेपाल में ‘रुपे कार्ड’ और भारत-नेपाल रेल सेवा का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देऊबा की भेंट
नई दिल्ली – ३ दिवसीय भारत के दौरे पर आए नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देऊबा ने २ अप्रैल के दिन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट की । इस समय नेपाल में ‘रुपे कार्ड’ (डेबिट और क्रेडिट कार्ड), साथ ही भारत और नेपाल के बीच रेल सेवा का उद्घाटन किया गया । इस समय दोनों प्रधांमंत्रियों की ओर से एक संयुक्त निवेदन प्रस्तुत किया गया । इसमें देऊबा ने कहा कि, आज हमने दोनों देशों से संबंधित विविध बातों पर मैत्रीपूर्ण चर्चा की । भारत की प्रगति की मै प्रशंसा करता हूं । हमने भारत के प्रभावी व्यवस्थापन को कोरोना के समय देखा । भारत ने हमें कोरोना प्रतिबंधात्मक वैक्सीन और अन्य सामान उपलब्ध करवाए ।
Delhi | PM Narendra Modi & Nepal PM Sher Bahadur Deuba jointly inaugurate cross-border passenger train services between Jaynagar (India) and Kurtha (Nepal) built under India's Grant Assistance.
(Pic 2: DD) pic.twitter.com/hWbqLed2Tl
— ANI (@ANI) April 2, 2022
Neighborhood First-A foreign policy with a difference.
Its impact on the ground today:
-Cross-border train service between Jaynagar & Kurtha.
-Solu Corridor Power Transmission Line & Substation.
-Progress in construction of 132 facilities.
-Launch of RuPay Card in Nepal. pic.twitter.com/Go9S81OE87
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) April 2, 2022
Addressing the joint press meet with PM @SherBDeuba. https://t.co/IjJfpbIokK
— Narendra Modi (@narendramodi) April 2, 2022