चैत्र नवरात्रि के ९ दिन मांस बिक्री की दुकानें बंद रखें !
उत्तरप्रदेश सरकार का आदेश
यदि उत्तरप्रदेश सरकार ऐसा आदेश दे सकती है, तो भाजपा शासित अन्य राज्य क्यों नहीं दे सकते ?, हिन्दू भक्तों के मन में ऐसा प्रश्न है ! – संपादक
लक्ष्मणपुरी (उत्तरप्रदेश) – यहां के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने आदेश दिया है कि २ अप्रैल से प्रारंभ चैत्र नवरात्रि की समयावधि में, अर्थात १० अप्रैल तक राज्य में मांस बिक्री की सर्व दुकानें बंद रखनी होंगी । उन्होंने आगे कहा कि राज्य के प्रत्येक पुलिस थाने को यह निश्चित करना होगा । उनकी सीमा में इन ९ दिनों में मांस बिक्री की एक भी दुकान नहीं खोली जानी चाहिए । ‘यदि ऐसा हुआ, तो उसका दायित्व पुलिस थाने के मुखिया पर होगा’, आदेश में ऐसा भी कहा गया है ।
(सौजन्य : Webdunia Hindi)
इस आदेश का पालन हो रहा है अथवा नहीं, यह देखने के लिए विविध दलों की नियुक्ति भी की गई है । यदि मांस बिक्री की दुकान खुली पाई गई, तो उन पर कार्रवाई की जाएगी ।