अयोध्या स्थित मंदिर, मठ तथा धार्मिक स्थलों को टैक्स नहीं भरना पडेगा !
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आदेश
अयोध्या (उत्तरप्रदेश) – अब तक अयोध्या स्थित मंदिर, मठ तथा अन्य धार्मिक स्थलों को व्यावसायिक टैक्स भरना आवश्यक था । राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां की नगरपालिका को उसे रद्द करने का आदेश दिया । दूसरी बार मुख्यमंत्री पद के सूत्र स्वीकारने के पश्चात योगी आदित्यनाथ ने पहली बार अयोध्या का भ्रमण किया तथा यह निर्णय लिया । अयोध्या नगरपालिका की स्थापना के पश्चात यहां के मंदिर, मठ तथा अन्य धार्मिक स्थलों पर व्यावसायिक टैक्स लगाया जाता था । उसके द्वारा लाखों रुपए का राजस्व प्राप्त होता था । मंदिर तथा मठ के प्रमुखों ने अनेक बार यह टैक्स रद्द करने की मांग की थी; किंतु अब यह निर्णय लिया गया है ।
Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath orders exemption of water, house tax for Temples, Monasteries, Dharamshalas etc in Ayodhyahttps://t.co/HMUgDh986r
— OpIndia.com (@OpIndia_com) April 2, 2022
अयोध्या में भूमिपूजन, अर्थात शिलान्यास के उपरांत मनाई जानेवाली यह पहली रामनवमी होगी । अत: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह रानवमी धूमधाम से मनाने का आदेश दिया है । रामनवमी का आयोजन कैसे करें? इस विषय में उन्होंने अधिकारी तथा मंदिर प्रमुखों के साथ बैठक की ।