कोरोना का ‘एक्साई’, यह नया वायरस ‘बीए-२’ की अपेक्षा १० प्रतिशत अधिक संक्रामक ! – विश्व स्वास्थ्य संगठन
नई दिल्ली – ‘एक्साई’ यह कोरोना का नया वायरस ‘ओमिक्रॉन’ के ‘बीए-२’ की अपेक्षा १० प्रतिशत अधिक संक्रामक है; परंतु इसकी निश्चिति करने के लिए और संशोधन और अध्ययन करने की आवश्यकता है, ऐसा विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है । ‘एक्साई’ सबसे पहले १९ जनवरी को ब्रिटेन में सामने आया था । तब से अभी तक ५०० से अधिक मरीजों को इसका संक्रमण हुआ है ।