श्रीनगर में २ आतंकवादियों की मृत्यु
एक आतंकवादी पहले संवाददाता था !
कश्मीर में चाहे कितने भी आतंकवादी क्यों न मारे जाएं, पाकिस्तान को समाप्त किए बिना वहां का आतंकवाद समाप्त होनेवाला नहीं ! – संपादक
श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर)- यहां सुरक्षादल तथा आतंकवादियों के मध्य २९ मार्च को हुई मुठभेड में लष्कर-ए-तय्यबा के २ आतंकवादियों की हत्या की गई । उनके नाम हैं, रईस अहमद भट तथा हिलाल अह राहा । इनमें से रहीम पहले संवाददाता था । वह अनंतनाग में ‘वैली न्यूज सर्विसेज’ नाम से ऑनलाईन वृत्तजालस्थल चलाता था । (कश्मीर में आतंकवादी विचारधारा रखनेवाले लोग वृत्तजालस्थल चलाते हैं, यह लज्जास्पद !- संपादक) वह पिछले वर्ष के अगस्त माह में लष्कर-ए-तय्यबा में सम्मिलित हुआ था ।
2 home-grown terrorists killed in encounter in Srinagar: Police https://t.co/vRSDYFZ43V
— The Times Of India (@timesofindia) March 30, 2022