भाग्यनगर (तेलंगाना) स्थित मंदिर के अध्यक्ष पर कतत्तल के लिए गायों की बिक्री करने के आरोप में याचिका प्रविष्ट !
यदि मंदिर के अध्यक्ष ही इस प्रकार करें, तो हिन्दू किस पर विश्वास रखेंगे ? ऐसे लोगों को फांसी का दंड ही मिलना चाहिए, गोप्रेमी हिन्दुओं कोने ऐसी मांग करनी चाहिए ! – संपादक
भाग्यनगर (तेलंगाना) – नगर के एक पशुवधगृह को गायों की बिक्री काी, ऐसा आरोप लगाकर डबीरपुरा पुलिस ने कोमटवाडी स्थित पोचम्मा मंदिर के अध्यक्ष डी. प्रेम कुमार के विरुद्धरोध में याचिका प्रविष्ट की है । ‘अखिल भारत गौ सेवा फाऊंऊंडेशन’ के प्रतिनिधि ए. बालाकृष्ण ने इस संदर्भ में निवेदनफरियाद कियाकी थाी । मंदिर समिति के सदस्य एडला महेंद्र भी इसी अपराध में सहभागी हैं, ऐसा दर्ज किया गया है ।