श्रीराम नवमी तिथि : चैत्र शुक्ल ९ (१० अप्रैल)
‘चैत्र शुक्ल ९ को ‘श्रीराम नवमी’ कहते हैं । श्रीराम के जन्म प्रीत्यर्थ श्रीराम नवमी मनाई जाती है । इस दिन जब पुष्य नक्षत्र पर, मध्यान्ह के समय, कर्क लग्न में सूर्यादि पांच ग्रह थे; तब अयोध्या में प्रभु श्रीराम का जन्म हुआ । अनेक राममंदिरों में चैत्र शुक्ल १ से लेकर नौ दिन तक यह उत्सव चलता है । रामायण के पारायण, कथाकीर्तन तथा श्रीराममूर्ति का विविध शृंगार कर यह उत्सव मनाया जाता है ।
रामायण के कुछ प्रसंगों का भावार्थ
- भरत का राम की चरणपादुका मांगना : ‘पादुका मांगना’ अर्थात अपना मस्तक चरणों में रखना अर्थात ‘संपूर्ण शरणागति’ । भरत द्वारा याचना पर राम ने अपनी चरणपादुका दे दी । पादुका के अंगूठे का हिस्सा आगे की ओर कर, उसे अपने सिर पर रख भरत ने सिंहासन पर पादुका की स्थापना की एवं उसे पूजना आरंभ किया । तब से पादुका पूजन की प्रथा आरंभ हुई ।
- रावणवध : रावण महान शिवभक्त था । उसकी प्रगति सहस्रारचक्र तक आकर अटक गई थी । राम ने रावण का वध नहीं किया, अपितु उसके सहस्रार को भेदकर उसे सद्गति प्रदान की । (संदर्भ : सनातन का लघुग्रंथ ‘श्रीराम’ [अध्यात्मशास्त्रीय ज्ञान])