जे के योग के प्रवर्तक एवं विश्वविख्यात प्रेरक वक्ता स्वामी मुकुंदानंदजी ने सनातन संस्था के कार्य को दिए आशीर्वाद !
जमशेदपुर (झारखंड) – यहां के तुलसी भवन में जगद्गुरु कृपालुजी महाराज के वरिष्ठ प्रचारक, जे के योग के प्रवर्तक तथा विश्वविख्यात प्रेरक वक्ता स्वामी मुकुंदानंदजी से सनातन संस्था के श्री. बी.वी. कृष्णा और श्री. आलोक पांडेय ने भेंट की । उस समय उन्हें सनातन संस्था के कार्य के विषय में एवं सनातन संस्था के संस्थापक परात्पर गुरु डॉ. जयंत आठवलेजी के बारे में जानकारी दी गई । स्वामीजी को सनातन संस्था-निर्मित ‘गुरुकृपायोगानुसार साधना’ ग्रंथ भेंट दिया गया । स्वामीजी ने संस्था और गुरुदेव के कार्य की सराहना की और कार्य को अपने आशीर्वाद भी दिए ।