शोध के माध्यम से संपूर्ण मानवजाति को अनमोल धरोहर उपलब्ध करानेवाले ‘महर्षि अध्यात्म विश्वविद्यालय’ को चित्रीकरण हेतु उपयुक्त सामग्री की आवश्यकता !

     ‘महर्षि अध्यात्म विश्वविद्यालय’ वैज्ञानिक परिभाषा में आध्यात्मिक शोध करने हेतु अद्वितीय कार्य करनेवाली संस्था है । इस विश्वविद्यालय के कुछ साधक संतों के मार्गदर्शन में विविध स्थानों पर यात्रा कर भारतीय संस्कृति की अनमोल धरोहर संग्रहित कर रहे हैं । यह चित्रीकरण और छायाचित्रण विविध उपकरणों की सहायता से किया जाता है । इससे आगामी अनेक पीढियों को यह धरोहर उपलब्ध होगी । इस दृष्टि से आगे दिए नए उपकरणों की आवश्यकता है ।

     जो पाठक, शुभचिंतक और धर्मप्रेमी उपरोक्त सामग्री अर्पण कर सकते हैं अथवा वह खरीदने के लिए यथाशक्ति आर्थिक सहायता करने के इच्छुक हैं, वे आगे दिए क्रमांक पर संपर्क करें ।

नाम और संपर्क क्रमांक : श्री. अभिजीत सावंत – 8793678178
संगणकीय पता : contact4mav@gmail.com
पत्राचार हेतु पता : श्री. अभिजीत सावंत, ‘भगवती कृपा अपार्टमेंट्स’, एस-१, द्वितीय तल (सेकंड फ्लोर), बिल्डिंग ए, ढवळी, फोंडा, गोवा. ४०३४०१.’ (१२.२.२०२२)