श्री विठ्ठल के प्रति भोला भाव रखनेवाले ईश्वरपुर (सांगली) के श्री. राजाराम भाऊ नरुटे संतपद पर विराजमान !
रामनाथी, गोवा – सनातन की श्रीसत्शक्ति (श्रीमती) बिंदा सिंगबाळजी ने आनंदित, हंसमुख और अपने भोले भाव से श्री विठ्ठलभक्ति में रमनेवाले ईश्वरपुर (इस्लामपुर, सांगली) के श्री. राजाराम भाऊ नरुटे (आयु ८९ वर्ष) के संत पद पर विराजमान होने की घोषणा की । १४ मार्च को रामनाथी, गोवा स्थित सनातन के आश्रम में एक भावसमारोह में यह आनंददायक घोषणा की गई । इस अवसर पर सनातन के सद्गुरु डॉ. मुकुल गाडगीळजी एवं पू. पृथ्वीराज हजारे की वंदनीय उपस्थिति रही । साथ ही इस अवसर पर पू. राजाराम नरुटेजी के परिजन और सनातन के कुछ साधक भी उपस्थित थे । पू. राजाराम नरुटेजी सनातन के पूर्णकालीन साधना करनेवाले श्री. शंकर नरुटे (आध्यात्मिक स्तर ६४ प्रतिशत) के पिता हैं ।