बंगाल मे तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता की हत्या, तथा नगरसेविका को गाडी के नीचे कुचलने का प्रयास !
|
नदिया (बंगाल) – यहां के तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता महादेव मंडल की हत्या की गई है । उनकी पत्नी अनिमा मंडल यहां की पंचायत सदस्या हैं । साथ ही हुगली जिला स्थित तारकेश्वर की तृणमूल कांग्रेस की नगरसेविका रूपा सरकार को चार पहियों वाली गाडी के नीचे कुचलने का प्रयास किया गया । उनकी स्थिति गंभीर है ।
बीरभूम हिंसा के बाद एक और टीएमसी नेता की हत्या, हुगली में महिला पार्षद को कार से कुचलने की कोशिशhttps://t.co/5BRfHXiIad?
— India TV Hindi (@IndiaTVHindi) March 24, 2022
बंगाल मे पिछले माह में ही नगरपालिकाओं के चुनाव हुए थे । उसके पश्चात अब ये घटनाएं घट रही हैं । ३ दिन पूर्व राज्य के वीरभूम का तृणमूल कांग्रेस का पंचायत सदस्य भादू शेख की बम फेंककर हत्या की गई तथा कुछ घर भी जलाए गए। उसमें ८ लोगों की मृत्यु हुई ।