चाहे कुछ भी हो जाए, त्यागपत्र नहीं दूंगा ! – पाक के प्रधानमंत्री इमरान खान
इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – जो मेरा त्यागपत्र मांग रहे हैं, वे ध्यान से सुनें, मैं जानता हूं, कि अंतिम गेंद तक कैसे खेला जाता है । मैं त्यागपत्र नहीं दूंगा । मेरे पास ट्रम्पकार्ड (ताश के पत्ते का हुकुम का इक्का) शेष है, उसे देखकर पूरा विश्व दंग रह जाएगा, पाक के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ऐसा वक्तव्य दिया है । उनकी सरकार के विरुद्ध पाक की सांसद में अविश्वास प्रस्ताव रखा गया है । उसके संदर्भ में २५ से २८ मार्च की समयावधि में मतदान होनेवाला है । इस पृष्ठभूमि पर खान ऐसा बोल रहे थे ।
Won’t quit at any cost: Imran Khan ahead of no-trust vote https://t.co/Kg3OMpUZQ7 #ImranKhan
— Oneindia News (@Oneindia) March 23, 2022
उन्होंने आगे कहा, कि विरोधियों के पास न तो बोलने के लिए कुछ है और न ही करने के लिए । उन्होंने उनके ताश क पत्ते खोल दिए हैं; परंतु मैं समय आने पर खोलूंगा । सांसद में अविश्वास प्रस्ताव आने दो, तब देखा जाएगा । विरोधी पार्टी कभी भी सफल नहीं होगी ।