अब ‘द केरल स्टोरी’ नाम का सिनेमा आएगा !
‘द कश्मीर फाइल्स’ ने अब दबा हुआ सत्य इतिहास देश के सामने लाने का प्रारंभ किया है । अब धीरे धीरे सभी इतिहास सामने लाकर पीडित हिन्दुओं को न्याय देने का प्रयास होना यह काल के अनुसार हो रहा बदलाव ही है ! – संपादक
मुंबई – ‘द कश्मीर फाइल्स’ यह कश्मीरी हिन्दुओं पर हुए अत्याचार का सिनेमा चलते समय अब ‘द केरल स्टोरी’ नाम का सिनेमा बनाया जाने वाला है । निर्माता विपुल शाह ने इस सिनेमा की घोषणा की है । विपुल शाह ने बताया, ‘सत्य कथा पर आधारित ‘द केरल स्टोरी’ सिनेमा बना रहे हैं । यह सिनेमा गुम हुई ३२ सहस्र लडकियों की कथा है, जो कभी घर वापस नहीं आईं ।’
The Kerala Story movie is crucial as radicals attempt making Kerala a Muslim state https://t.co/EptHA7eyBa #Kerala
— Oneindia News (@Oneindia) March 23, 2022
पिछले १० वर्षों में सहस्रों लडकियों की इस्लामिक स्टेट के लिए तस्करी
इस सिनेमा का ट्रेलर भी प्रदर्शित हुआ है । इस ट्रेलर में पहले एक घडी दिखाई है । यह घडी रात ११.५६ से चालू होकर रात १२.०१ पर रुकती है । घडी रुकने पर एक लाइन परदे पर दिखती है, ‘यदि आपकी लडकी देर रात तक घर ना पहुंचे, तो आपको कैसा लगेगा ? केरल में सहस्रोें लडकियां गुम हो गई हैं और पिछले १२ वर्षों में वे उनके घर कभी भी वापस नहीं आईं । पिछले १० वर्षों में सहस्रों लडकियों की इस्लामिक स्टेट और अन्य इस्लामी युद्ध क्षेत्रों में तस्करी की गई है ।’ सिनेमा के नाम के बाद अंत में लिखा है कि यह कथा ३२ सहस्र लडकियों की सत्य कथा है ।