बिहार में हनुमानजी के मंदिर के वृद्ध एवं अपंग पुजारी पर गोलीबारी
बिहार में राज किसका ? सरकार अथवा गुंडों का ? – संपादक
पटना (बिहार) – बिहार में गुंडागिरी बढती जा रही है । एक वर्तमान प्रकरण के अंतर्गत बिहार के बक्सर जिले के धनसोई पुलिस थाने की सीमा में स्थित कुडवा गाम के हनुमानजी मंदिर के वृद्ध एवं अपंग पुजारी श्री. काशीनाथ पांडे पर अज्ञातों ने ३ गोलियां बरसाईं । पुजारी मंदिर के एक कक्ष में सो रहे थे, ठीक उसी समय आरोपियों ने उन पर ३ गोलियां चलाईं । गोली चलने की आवाज सुनकर चारों ओर से ग्रमीणों ने मंदिर की दिशा में दौडते हुए पुलिस को इस घटना के संदर्भ में अवगत कराया । घायल पुजारी को चिकित्सालय में भर्ती किया गया है ।