युक्रेन के ऐतिहासिक शहर लिविव के पास रूस द्वारा मिसाईल आक्रमण !
कीव (युक्रेन) – देश के पश्चिमी क्षेत्र में स्थित लिविव शहर के पास हवाई जहाज की देखभाल हेतु स्थापित संस्थानों पर रूस ने मिसाईलों की जोरदार बौछार की है, बीबीसी ने ऐसा वृत्त प्रसारित किया है । शहर के महापौर ने कहा है, कि इस आक्रमण में किसी की मृत्यु नहीं हुई है ।’ लिविव ऐतिहासिक शहर है तथा उस पर किया गया आक्रमण गंभीर है, ऐसा माना जा रहा है । स्वयं को युद्ध से बचाने हेतु यूरोप जाना सरल हो, इस दृष्टि से युक्रेनी जनता के लिए यह शहर सुरक्षित था ।
Russia-Ukraine war: Russian missiles hit aircraft repair facility near Lviv’s airport, no casualties reported https://t.co/MItVTkQz7C
— Republic (@republic) March 18, 2022
पोलैंड की ‘पोलिश बॉर्डर गार्ड’ के अनुसार रूस तथा युक्रेन में जब से युद्ध आरंभ हुआ है, तब से अबतक २० लाख युक्रेनी जनता पोलैंड में आश्रय ले चुकी है ।