श्री. नरेंद्र मोदी १२ वर्षाें तक प्रधानमंत्री का पद विभूषित करेंगे ! – महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्र आनंद गिरि द्वारा ग्रह-नक्षत्रों के आधार पर दावा
योगी आदित्यनाथ को सौंपेंगे प्रधानमंत्री पद का भार !
महोबा (उत्तरप्रदेश) – ह-नक्षत्रों के अनुसार नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री के रूप में १२ वर्षाें तक रहेंगे, महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्र आनंद गिरि ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदर्भ में ऐसी भविष्यवाणी की ।
महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्र आनंद गिरि ने आगे कहा है, कि १२ वर्षाें के उपरांत प्रधानमंत्री मोदी देहली की राजनीति से दूर जाएंगे । प्रधानमंत्री पद का त्याग करते समय मोदी इस पद का भार राष्ट्रवाद के आधार पर देश का कार्यभार अच्छे ढंग से चला सके, ऐसे व्यक्ति को सौंपेंगे । इस माध्यम से मोदी सब के सामने आदर्श रखेंगे । इस घटना द्वारा राजनीतिक इतिहास का निर्माण होगा ।
मोदी के पश्चात योगी आदित्यनाथ देश के प्रधानमंत्री बनेंगे !
महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्र आनंद गिरि ने आगे कहा, कि मोदी के पश्चात योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री बनेंगे । इसलिए योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री बनकर ‘हिन्दू राष्ट्रवाद’ का स्वप्न साकार करें ।