इस्लामी टोलियोंद्वारा कश्मीरी हिन्दुओंका वंशविच्छेद ! – अमेरिका के र्‍होड आइलैंड संसद का दृढ मत

  • कश्मीरी हिन्दुओं के वंशविच्छेद की घटना को मान्यता

  • कश्मीरी हिन्दुओं के पक्ष में प्रस्ताव पारित

  • ‘दि कश्मीर फाइल्स’ का अभिनंदन किया

  • ऐसी भूमिका भारतीय संसद को भी लेनी चाहिए, ऐसी हिन्दुओं की अपेक्षा है ! – संपादक

 

  • भारत का कांग्रेस दल कश्मीरी हिन्दुओंके वंशविच्छेद का सत्य छुपाती है, तो अमेरिका के एक राज्य की संसद कश्मीरी हिन्दुओं के पक्ष में दृढता से खडी रहती है । यह बात कांग्रेस के लिए लज्जाजनक ! – संपादक

 

  • ध्यान रखें हिन्दूबहुल भारत का एक भी राजनेता आज भी इस घटना के अन्वेषण की मांग नहीं करता ! इसलिए अब हिन्दुओं ने ही कश्मीरी हिन्दुओं को न्याय दिलवाने के लिए आगे आना चाहिए ! – संपादक

नई देहली – कश्मीर घाटी में वर्ष १९९० के दशक में हुए कश्मीरी हिन्दुओं के वंशविच्छेद पर आधारित ‘दि कश्मीर फाइल्स’ चलचित्र का प्रभाव केवल भारत में ही नहीं, अपितु समग्र विश्वमें स्पष्ट हुआ है । अमरिका के र्‍होड आइलैंड संसद में कश्मीरी हिन्दुओंके पक्ष में प्रस्ताव पारित किया गया है । इस्लामी टोलियों ने कश्मीरी हिन्दुओं का वंशविच्छेद किया । इस घटना को उन्होंने मान्यता दी है । इस संसद ने कश्मीरी हिन्दुओं पर हुए अत्याचार सभी के सामने उजागर करनेवाले चलचित्र, ‘दि कश्मीर फाइल्स’ का अभिनंदन किया है । ऐसी जानकारी ‘दि कश्मीर फाइल्स’ के निर्देशक श्री. विवेक अग्निहोत्री ने नई देहली में संपन्न पत्रकार परिषद में दी । इस समय ‘ग्लोबल कश्मीरी पंडित डायस्पोरा’ के अध्यक्ष डॉ. सुरिंदर कौल उपस्थित थे ।

अमेरिका के एक प्रगत राज्य र्‍होड आइलैंड ने कहा है, ‘वर्ष १९९० के दशक में इस्लामी टोलियोंने ५ लाख कश्मीरी हिन्दुओं का वंशविच्छेद किया । इसका चित्रण इस चलचित्र में किया गया है । इस चलचित्र द्वारा कश्मीर घाटी में चल रहे आतंकवाद और कट्टरतावाद के संदर्भ में जानकारी विशद की गई है । कश्मीरी हिन्दुओं को निर्वासित जीवन जीने के लिए बाध्य किया गया । इस समय संसद ने ‘दि कश्मीर फाइल्स’ के निर्देशक श्री. विवेक अग्निहोत्री का अभिनंदन किया ।