१२ से १८ जून की कालावधि में गोवा में १० वां अखिल भारतीय हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन
फोंडा (गोवा) – हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी हिन्दू राष्ट्र की स्थापना के उद्देश्य से गोवा के बांदोडा में १० वें अखिल भारतीय हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन का आयोजन किया गया है । १२ से १८ जून २०२२ की अवधि में यह अधिवेशन बांदोडा के रामनाथ मंदिर के सभागृह में होनेवाला है । इस अधिवेशन के लिए देश-विदेश के संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे ।
इस अधिवेशन में संविधान के आधार पर हिन्दू राष्ट्र की स्थापना का प्रयास, विदेश के हिन्दुओं का संरक्षण, जिहादी एवं साम्यवादियों से होनेवाले हिंसाचार को प्रतिबंधित करना, मंदिरों का संरक्षण एवं उनका व्यवस्थापन आदि विषयों पर चर्चा की जाएगी । इस समय आदर्श राष्ट्ररचना के संदर्भ में ‘हिन्दू राष्ट्र संवाद’ भी आयोजित किया गया है ।
इस अधिवेशन में सम्मिलित होने हेतु श्री. महावीर श्रीश्रीमाळ से 7738233333 इस क्रमांक पर संपर्क कर सकते हैं । अधिवेशन हेतु पंजीकरण की अंतिम दिनांक १ मई २०२२ है । |