अध्यात्मप्रसार के कार्य के लिए यात्रा करनेवाले साधकों की अपने परिचितों के यहां निवास एवं भोजन व्यवस्था हो सकती हो, तो जानकारी दें !
साधकों को सूचना एवं पाठक, शुभचिंतक एवं धर्मप्रेमियों से विनती !
सनातन संस्था के पूर्णकालीन साधक अध्यात्मप्रसार एवं हिन्दू राष्ट्र-जागृति के कार्यक्रम के लिए भारत के विविध राज्यों में यात्रा कर रहे हैं । इस यात्रा के समय विविध राज्यों में अध्यात्मप्रेमी जिज्ञासु एवं हिन्दू राष्ट्रप्रेमियों को संपर्क करना, व्याख्यान, बैठक, सभा, शिविर आदि का आयोजन करना इत्यादि उपक्रम किए जाते हैं ।
भारत के अधिकांश जिले एवं राज्यों में सनातन का अब तक कार्य न होने से उन स्थानों पर पूर्णकालीन साधकों की निवास एवं भोजन व्यवस्था करने में कठिनाई आती है । इस दृष्टि से सर्वत्र के साधक, पाठक, शुभचिंतक एवं धर्मप्रेमी, अपने परिचित, सगे-संबंधियों अथवा अपने संपर्क के हिन्दुत्वनिष्ठों की ऐसी व्यवस्था करने की तैयारी हो, तो उसकी जानकारी श्रीमती भाग्यश्री सावंत को दें । यह जानकारी ५ अप्रैल २०२२ तक यदि मिलती है, तो पूर्णकालिक साधकों की व्यवस्था करने में सुविधा होगी । (सनातन के साधकों को प्राप्त जानकारी जिलासेवकों को दें । इस संदर्भ में जिलासेवकों को गुगलफॉर्म भेजा जाएगा । वे उसे भरकर भेजें ।)
प्रधानता से अगले राज्य / जिलों की जानकारी मिलने पर उस अनुसार पूर्णकालीन साधकों की यात्रा का नियोजन प्रधानता से कर सकते हैं ।
१. परिचित का नाम, पूर्ण पता एवं संपर्क क्रमांक २. परिचितों के विषय में संक्षिप्त जानकारी (अध्यात्म / हिन्दुत्व में रुचि, शिक्षण, व्यवसाय, अन्य ..) ३. नाम भेजनेवाले का नाम एवं संपर्क क्रमांक, परिचित से क्या नाता है ? ४. निवास, भोजन, वाहन आदि में से क्या व्यवस्था हो सकती है ? ५. व्यवस्था कितने दिन और कितने जनों की कर सकते हैं ? इस माध्यम से अपने परिचित, सगे-संबंधी अथवा हिन्दुत्वनिष्ठों को भी अध्यात्मप्रसार एवं हिन्दू राष्ट्र स्थापना के कार्य से जोड सकते हैं । |