उत्तराखंड में भाजपा की सरकार स्थापित होने पर समान नागरी कानून हेतु समिति का गठन करेंगे ! – भूतपूर्व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंग धामी
देहरादून (उत्तराखंड) – उत्तराखंड में भाजपा की नई सरकार स्थापित होने पर समान नागरी कानून हेतु एक उच्चस्तरीय समिति का गठन करेंगे । यह समिति हमें कानून का प्रारूप बनाकर देगी तथा उसके पश्चात हम यह कानून राज्य में कार्यान्वित करेंगे, उत्तराखंड के भाजपा के भूतपूर्व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंग धामी ने ऐसा वक्तव्य दिया ।
Will fulfill all poll promises including Uniform Civil Code, says Uttarakhand CM Dhami https://t.co/OR74Szja4J
— TOI India (@TOIIndiaNews) March 10, 2022
चुनाव में भाजपा ने समान नागरी कानून पारित करने का आश्वासन दिया था । इस चुनाव में धामी पराजित हुए । मुख्यमंत्री धामी ने आगे कहा कि उच्चस्तरीय समिति में कानून विशेषज्ञ, सेवानिवृत्त अधिकारी तथा विद्वान अंतर्भूत होंगे । समान नागरी कानून पारित होने पर किसी के साथ भी अन्याय नहीं होगा । सब को समान अधिकार प्राप्त होंगे ।