तिब्बत में नए वर्ष के उपलक्ष में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम पर चीन ने लगाया प्रतिबंध !

  • चीन की दादागीरी ! चीन एक एक देश को कब्जे में लेकर उसकी सांस्कृतिक पहचान कैसे नष्ट करता है, यह इससे दिखाई देता है ! – संपादक

  • चीनी सेना के भारत में घुसने का साहस करने से पहले उसके ऊपर आक्रमण कर उसे सबक सिखाना चाहिए ! – संपादक

हाँगकाँग – तिब्बत में तिब्बती नया वर्ष ‘लोसर‘ के उपलक्ष में अनेक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं । चीन ने तिब्बत की राजधानी ल्हासा और उसके आसपास के शहरों में ‘लोसर’ के उपलक्ष में आयोजित किए जाने वाले धार्मिक कार्यक्रमोें पर प्रतिबंध लगाया है । इस कारण तिब्बती लोगों को नया वर्ष मनाने पर अडचने आने वाली हैं । पिछले वर्ष भी चीन ने कोरोना महामारी का कारण आगे कर ‘लोसर’ के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगाया था । इस समय ‘कार्यक्रम आयोजित करने वाले लोगों को कठोर दंड दिया जाएगा, ऐसा प्रशासन ने बताया है ।

तिब्बती लोगों के धार्मिक कार्यक्रमों पर इस प्रकार प्रतिबंध लगाकर वहां की तिब्बती संस्कृति को नष्ट करने का प्रयास किया जा रहा है, ऐसा ‘हाँगकाँग पोस्ट’ ने कहा है । ‘प्रशासन में काम करने वाले तिब्बती लोगों को इस दिन काम पर उपस्थित रहने की सूचना दी गई है । वे सब छुट्टी लेकर यह त्योहार न मनाएं, इसके लिए ऐसा किया गया है, ऐसा हाँगकाँग पोस्ट ने कहा है ।