डोनाल्ड ट्रम्प पुतिन से घबराते थे ! – ट्रम्प की पूर्व महिला सहायक का दावा
वॉशिंगटन (अमेरिका) – अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को तानाशाह बहुत अच्छे लगते हैं । किसी को भी, विशेषत: पत्रकारों को जान से मारने वाले लोग उन्हें अच्छे लगते हैं । ऐसी क्षमता रशिया के राष्ट्रपति पुतिन में होने के कारण वे ट्रम्प को अच्छे लगते हैं, ऐसा दावा ट्रम्प की पूर्व सहकारी स्टेफनी ग्रिशम ने किया । स्टेफनी यह ट्रम्प के कार्यकाल में ‘व्हागट हाऊस’ की मीडिया सचिव थीं ।
Former WH press secretary Stephanie Grisham says Trump 'feared' and felt 'intimidated' by Putin https://t.co/iO59NXhm75
— Daily Mail US (@DailyMail) March 9, 2022
‘यदि ट्रम्प के राष्ट्रपति रहते पुतिन ने युक्रेन पर आक्रमण किया होता, तो उन्होंने क्या भूमिका ली होती ?’ ऐसा स्टेफनी को पूछने पर उन्होंने कहा कि, ट्रम्प इस मसले में ना पडते हुए पुतिन को युक्रेन पर आक्रमण करने दिया होता । युक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के स्थान पर ट्रम्प होते, तो वे ५७ फुट गहरे बिल में जाकर छुप जाते ।