भारत द्वारा युक्रेन से सकुशल बाहर निकालने पर पाकिस्तानी युवती ने प्रधानमंत्री मोदी का आभार माना !
पाक धर्म के नाम पर प्रतिदिन वहां के निष्पाप अल्पसंख्यक हिन्दुओं की हत्या करते हैं, तो भारत मानवता की दृष्टि से पाक के नागरिकों को मृत्यु के मुख से बाहर निकालता है ! तो भी तथाकथित अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन भारत को ही ‘असहिष्णु’ ठहराते हैं ! – संपादक
नई दिल्ली – भारत सरकार युक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को सकुशल बाहर निकालने के साथ ही अन्य देशों के नागरिकों को भी बाहर निकाल रहा है । इनमें अस्मा शफीफ नामक पाकिस्तान की युवती भी शामिल है । इसके लिए उसने भारतीय दूतावास और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार माना है । इस विषय का एक वीडियो उसने प्रसारित किया है । जल्द ही वह अपने परिवार से मिलने वाली है ।
Correction: She has*
— ANI (@ANI) March 9, 2022
९ बांगलादेश के नागरिकों को सकुशल निकालने के लिए प्रधानमंत्री शेख हसीना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार माना है !
युक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को सकुशल बाहर निकालने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से प्रयास किए जा रहे थे । उन्होने रशिया के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन और युक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमिर जेलेंस्की से फोन पर चर्चा कर नागरिकों को बाहर निकालने की व्यवस्था करने की मांग की थी ।
Bangladesh PM Sheikh Hasina has thanked PM Narendra Modi for rescuing its nine nationals from Ukraine under #OperationGanga#SheikhHasina #PMModi #UkraineRussiaWar https://t.co/7Ill3Kt7Pc
— Zee News English (@ZeeNewsEnglish) March 9, 2022