हमारी मांगे मानी जाएंगी, तभी युक्रेन के ऊपर सैन्य कार्यवाही रोकेंगे ! – पुतिन
मॉस्को (रशिया) – हमारी मांगे मानी जाएंगी, तभी युक्रेन के ऊपर सैन्य कार्यवाही राकेंगे, ऐसा रशिया के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने बताया । रशिया ने २४ फरवरी, २०२० के दिन युक्रेन पर आक्रमण चालू किया था ।
युक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमिर जेलेंस्की की हत्या होने पर युक्रेन की आगे की योजना तैयार – अमेरिका का दावा
युक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमिर जेलेंस्की के युद्ध में मारे जाने पर युक्रेन ने आगे की योजना तैयार की है, ऐसा दावा अमेरिका के विदेश मंत्री अँटोनी ब्लिंक ने किया । जेलेंस्की बारबार यह दावा कर रहे हैं कि रशिया ने उन्हें जान से मारने का आदेश दिया है । जेलेंस्की को जान से मारने के लिए रशिया के अनेक लोग कीव शहर में आए हैं । ब्लिंक ने एक वृत्त चैनल से बात करते समय युक्रेन सरकार का नेतृत्व उल्लेखनीय होने की बात कही ।