रशिया की ओर से युक्रेन के २ शहरों में युद्धविराम की घोषणा !
नागरिकों को सुख पूर्वक स्थान परिवर्तन करने की अनुमति
मॉस्को (रशिया) – रशिया ने युद्ध के १० वें दिन युक्रेन के मारियुपोल और वोलनोवाखा इन २ शहरों में युद्धविराम करने की घोषणा की है । नागरिक युक्रेन से बाहर निकल सके, इस हेतु मानवता के दृष्टिकोण से ५ मार्च के दिन सुबह ६ बजे से युद्धविराम की घोषणा रशिया ने की है । रशियन सेना द्वारा घेरे हुए मारियुपोल शहर के निवासियों को स्थान परिवर्तन की अनुमति दी है ।
Russia announces temporary cease-fire for ‘humanitarian corridors’ in 2 Ukrainian cities https://t.co/6FASgLE2oE
— Post World (@PostWorld) March 5, 2022
रशिया ने संयुक्त राष्ट्र में कहा कि, युक्रेन-रशिया सीमा पर रशिया की ओर से बस उपलब्ध करवाई है । इसके द्वारा युक्रेन के खारकीव और सुमी इन शहरों में फंसे विदेशी व्यक्तियों को (इनमें भारतीय विद्यार्थी भी शामिल हैं) युक्रेन से बाहर निकाला जाएगा ।