रूस द्वारा युक्रेन के रेलस्थानक पर आक्रमण !
कीव (युक्रेन) : रूस युक्रेन युद्ध के ८वें दिन, रूस की सेना ने युक्रेन के केंद्रीय रेलस्थानक पर क्षेपणास्त्र दागकर रेलस्थानक को उडा दिया । अब रूसी सेना ने खेर्सान शहर पर भी नियंत्रण प्राप्त कर लिया है । युक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमिर जेलेंस्की के कार्यालय ने एक विज्ञप्ति प्रकाशित कर, युद्ध के अभी तक जारी रहने की जानकारी दी है ।
The damage seen in the video is at the #Pivnichna train station.#UkraineRussiaCrisis | #RussiaUkraineWar https://t.co/GSmaAyxjQD
— DNA (@dna) March 3, 2022
अमेरिका की ओर से बेलारूस पर भी प्रतिबंध !
युक्रेन युद्ध की पृष्ठभूमि पर, अमेरिका ने रूस की सहायता करनेवाले बेलारूस पर भी कठोर प्रतिबंध लगाए हैं । अमेरिका के व्हाइट हाऊस ने कहा है कि, “रूस और बेलारूस की रक्षा क्षेत्र से संबंधित निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया गया है । इसमें लडाकू विमानों, सैनिकी वाहनों के पुर्जे आदि सम्मिलित हैं ।”