युक्रेन के खरसॉन शहर पर रशिया का नियंत्रण !
खारकीव (युक्रेन) – रशिया की सेना ने आक्रमण के बाद दक्षिण युक्रेन के खरसॉन शहर पर नियंत्रण कर लिया है; लेकिन स्थानीय अधिकारियों की ओर से इस विषय में अधिकृत जानकारी नहीं दी गई है ।
Russia claims control over Ukraine's city of Kherson https://t.co/I9dnr5uUd6 pic.twitter.com/l3jnfHhxJh
— ANADOLU AGENCY (@anadoluagency) March 2, 2022
खारकीव में अस्पताल पर रशिया का आक्रमण
रशिया की वायुसेना ने खारकीव शहर के स्थानीय अस्पताल पर आक्रमण किया है । वहां लडाई चालू है, ऐसी जानकारी युक्रेन की सेना ने दी है ।
वोल्वो, मर्सिडिज के बाद हार्ले-डेविडसन की ओर से रशिया में उत्पादन और आपूर्ति बंद
रशिया को आर्थिक दृष्टि से कमजोर करने के लिए फोक्सवैगन, वोल्वो, मर्सिडिज-बेंज, जनरल मोटर्स, डायम्लर ट्रक के बाद अब हार्ले-डेविडसन इस कंपनी ने रशिया में उत्पादन और आपूर्ति बंद की दी है । युक्रेन पर आक्रमण करने से यह निर्णय लिया गया है । सर्वप्रथम वोल्वो कंपनी ने रशिया में सभी काम बंद कर दिए थे । वोल्वो कंपनी स्विडेन, चीन और अमेरिका से रशिया में चारपहिया वाहनों का निर्यात करती थी । पिछले वर्ष वोल्वो ने रशिया में लगभग ९ सहस्र गाडियां बेची थी ।