पुतिन का परिवार सायबेरिया की छावनी में छिपा !
मॉस्को (रशिया) – रशिया के ‘मॉस्को स्टेट इन्स्टिट्यूट ऑफ इंटरनेशनल रिलेशन’ के प्राध्यापक वालेरी सोलोवी के दावे के अनुसार रशिया के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने उनके परिवार को सायबेरिया के अल्ताई पर्वतों में बनी छावनी में छिपाया है । यह छावनी परमाणु आक्रमण से भी सुरक्षित होने का दावा किया जा रहा है । परमाणु आक्रमण होने की संभावना होने से पुतिन के इस निर्णय लेने का कहा जा रहा है ।
सौजन्य न्यूज
१. सोलोवी का पुतिन प्रशासन के अनेक अधिकारियों से सीधा संवाद होने से उन्हें अनेक गुप्त बातें ज्ञात होने का माना जा रहा है । सोलोवी के पास रशियन नेताओं के हलचल के विषय में बहुत सी गुप्त जानकारी होने का कहा जा रहा है ।
२. सायबेरिया में यह छावनी वाले प्रांत मंगोलिया, कजा़खिस्तान और चीन की सीमाओं से लगा होने से अत्यंत आपात्कालीन स्थिति में देश से पलायन करने की दृष्टि से योग्य है ।