हरियाणा के सोनीपत में खालिस्तानी आतंकवादियों के लिए काम करने वाले ३ सदस्यों को हिरासत
खालिस्तानी आतंकवाद जड से नष्ट नहीं किया, तो उसका परिणाम आगे भारत को भोगना पडेगा । इसके लिए सरकार कब कदम उठाएगी ? – संपादक
सोनीपत – पुलिस ने खालिस्तानी आतंकवादियों के लिए काम करने वाले ३ लोगों को हिरासत में लिया । उनके नाम क्रमशः सागर, सुनील और जतिन हैं । शहर में हत्या कर समाज में दहशत का वातावरण निर्माण करने का इन तीनों का षडयंत्र था । ये तीनों कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में कार्यरत ‘खालिस्तान टायगर फोर्स’ और ‘इंटरनेशनल सिख युथ फेडरेशन’ इन आतंकवादी संगठनों के लिए काम करते थे । ये तीनों सुपारी लेकर हत्या करने वाले हैं । ये तीनों सामाजिक माध्यमों द्वारा आतंकवादियों के संपर्क में थे । इसके पहले इन तीनों ने ऊधमपूर गांव के पूर्व सरपंच अवतार सिंह की हत्या की थी । इन तीनों के पास से हथियारों का जखीरा जप्त किया गया है ।
3 contract killers for West-based Khalistani terror orgs arrested in Sonipat, Haryana https://t.co/DsMNNE8QoW
— HinduPost (@hindupost) February 28, 2022