कीव तुरंत छोडें ! – दूतावास की ओर से भारतीयों को निर्देश
कीव (यूक्रेन) – यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने १ मार्च को छात्रों सहित सभी भारतीय नागरिकों को उपलब्ध वाहनों या किसी अन्य उपलब्ध माध्यम से तुरंत कीव छोडने का निर्देश दिया है । यह परामर्श इसलिए दिया गया है, क्योंकि रूस की सेना तीव्रगति से कीव की ओर बढ रही है ।
Advisory to Indians in Kyiv
All Indian nationals including students are advised to leave Kyiv urgently today. Preferably by available trains or through any other means available.
— India in Ukraine (@IndiainUkraine) March 1, 2022
८,००० भारतीयों ने यूक्रेन छोडा !
अब तक ८,००० भारतीय नागरिक यूक्रेन छोड चुके हैं । इनमें से १,३९६ नागरिकों को हवाई मार्ग से स्वदेश लाया गया है । युद्ध प्रारंभ होने के उपरांत, यूक्रेनियन सहित ५ लाख से अधिक लोग यूक्रेन से पलायन कर चुके हैं और उन्होंने पडोसी पोलैंड और रोमानिया में शरण ली है ।
Over 8,000 Indians have left Ukraine since initial advisories: MEA
Read @ANI Story | https://t.co/pniJrFgnq9#Ukraine #UkraineRussia #RussiaUkraineConflict #UkraineRussiaConflict #IndiansInUkraine pic.twitter.com/wjyiKBrBIl
— ANI Digital (@ani_digital) February 28, 2022
प्रधानमंत्री मोदी ने यूक्रेन के पडोसी राष्ट्राध्यक्षों को दूरध्वनि कर उन्हें धन्यवाद दिया !
यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को लाने के लिए अब भारतीय वायुसेना के सबसे बडे ‘ग्लोबमास्टर’ विमान को भेजा जाएगा । छात्रों को लेकर २८ फरवरी की रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आयोजित मंत्रियों की बैठक के उपरांत विमान भेजने का निर्णय लिया गया । बैठक के बाद, प्रधानमंत्री मोदी ने यूक्रेन से भारतीयों को निकालने और उन्हें शरण देने में सहायता करने के लिए, यूक्रेन के पडोसी देशों के प्रधानमंत्रियों को धन्यवाद दिया ।
#PMModi spoke to his Romanian and Slovak counterparts Nicolae-Ionel Ciucă and Eduard Heger, respectively, as India continued to use the two nations as land routes to bring back its stranded nationals from #Ukraine.https://t.co/vFU5ssWmTJ
— Hindustan Times (@htTweets) February 28, 2022
मोदी ने यूक्रेन से भारतीयों को वापस लाने में सहायता करने के लिए रोमानिया के प्रधानमंत्री निकोले ई-ओनेल सिउका और स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री एडवर्ड हिजर को भी धन्यवाद दिया ।
रूस की टीम अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से निलंबित ! – फीफा का निर्णय
यूक्रेन पर रूस के आक्रमण ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल संघ (फीफा) और यूरोपीय फुटबॉल संघ (यू.ई.एफ.ए.) को अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से अगली सूचना तक रूस की राष्ट्रीय टीमों और क्लबों को निलंबित करने के लिए प्रेरित किया है । इस निर्णय से रूस को इस वर्ष के विश्व कप और महिला यूरो से बाहर करने की संभावना है ।
FIFA/UEFA suspend Russian clubs and national teams from all competitions
▶️ https://t.co/Q2htzW3W9z pic.twitter.com/LFo1bUtqmm
— FIFA Media (@fifamedia) February 28, 2022