यहां किसी मुसलमान की हत्या हुई होती, तो राहुल और सोनिया गांधी उनके परिजनों से मिलने जाते ! – भाजपा विधायक बसवराज यत्नाळ
बसवराज यत्नाळ ने हर्ष के घर जाकर की उनके परिजनों से भेंट !
शिवमोग्गा (कर्नाटक) : भाजपा विधायक बसवराज यत्नाळ ने कहा है कि, “हिन्दुत्वनिष्ठ कार्यकर्ता हर्ष की हत्या होने से संपूर्ण कर्नाटक राज्य शोक में डूब गया है । हर्ष की हत्या करनेवालों को फांसी पर लटकाया नहीं गया, तो इसी प्रकार से हिन्दुओं की हत्याएं होती रहेंगी । इस हत्या के पीछे बहुत बडा षड्यंत्र है । इस हत्या के लिए केरल के सीमावर्ती क्षेत्र से शस्त्रों की आपूर्ति की गई । महिलाओं को आगे कर ऐसे कृत्य किए जा रहे हैं । कांग्रेस के कोई भी हर्ष के घर जाकर उन्हें सांत्वना देने के लिए नहीं गए । यहां किसी मुसलमान की हत्या हुई होती, तो राहलु और सोनिया गांधी ये दोनों उनके परिजनों से मिलने के लिए अवश्य जाते ।” उसके उपरांत, प्रसार माध्यमों से बात करते हुए उन्होंने उक्त वक्तव्य दिया । इस समय उन्होंने हर्ष के परिजनों को ५ लाख रुपए की सहायता दी ।
इस घटना की राष्ट्रीय अन्वेषण विभाग से जांच कराईए !
श्री. यत्नाळ ने आगे कहा कि, “सामाजिक माध्यमों पर धर्मांध खुलेआम हिन्दुओं को चुनौती देते हैं । पुलिस विभाग को इस पर लगाम लगानी चाहिए । हर्ष की हत्या की जांच राष्ट्रीय अन्वेषण विभाग को (एन्.आई.ए.) को सौंपनी चाहिए । हिन्दुत्व के लिए संघर्ष करने का कार्य हम अंत तक जारी रखेंगे । हर्ष की हत्या राज्य में अंतिम हत्या सिद्ध हो । इसके आगे हम ऐसी घटनाएं न हों ; इसकी ओर ध्यान देंगे ।”