इंदौर (मध्यप्रदेश) में धर्मांध प्रेमी की सहायता से हिन्दू महिला द्वारा पति की हत्या
हत्या कर मृतदेह के टुकडे कर विविध स्थानों पर गाडा ।
धर्मांध की हिंसक वृत्ति को देखते हुए हिन्दू महिला ऐसी क्रूरता धर्मांध के कारण ही कर सकी, ऐसा कहना कुछ गलत है क्या ? – संपादक
इंदौर (मध्यप्रदेश) – यहां एक विवाहित हिन्दू महिला ने उसके प्रेमी रिजवान की सहायता से पती कुशलेंद्र की हत्या कर दी । इस मामले में पुलिस ने पत्नी सुनीता को हिरासत में लेकर रिजवान और भय्यू को खोज रही है । आरोपियों ने कुशलेंद्र की हत्या करने के बाद उसके शरीर के टुकडे किए और अलग अलग स्थानों पर गाड दिए ।
दोस्त रिजवान के साथ मिलकर पति बबलू का घोंट दिया गला, धड़ घर में गाड़ा, हाथ-पैर और गर्दन अलग-अलग फेंके: इंदौर की घटना, ऐसे हुआ खुलासा#MadhyaPradesh https://t.co/uf6DYwtRaK
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) February 25, 2022
कुशलेंद्र हमेशा पत्नी सुनीता से झगडा करता था । सुनीता की पहचान रिजवान से हो गई थी । दोनो में प्रेम संबंध बन गए । इससे ही इन दोनों ने कुशलेंद्र को जान से मारने का षडयंत्र रचा । रिजवान ने सुनीता को बेहोशी की दवा लाकर दी । सुनीता ने यह दवा कुशलेंद्र के भोजन में मिला दी । जिससे कुशलेंद्र के बेहोश होने के बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई ।