तीसरा विश्वयुद्ध टालना है, तो रशिया पर प्रतिबंध लगाना आवश्यक ! – अमेरिका
वॉशिंगटन (अमेरिका) – तीसरा विश्वयुद्ध टालना है, तो रशिया पर प्रतिबंध लगाना आवश्यक है, ऐसा विधान अमेरिका के राष्ट्रपति जो बायडेन ने किया । रशिया की वृत्त संस्था ‘तास’ ने यह वृत्त प्रसारित किया है ।
'Alternative to sanctions against Russia would be Third World War': US President Joe Biden https://t.co/ANzHbSuEE5
— Republic (@republic) February 27, 2022
बायडेन ने आगे कहा कि, अब विश्व के सामने दो पर्याय हैं । एक तीसरा विश्वयुद्ध चालू करे और सीधे रशिया की सेना से आमने-सामने लडें अथवा जो देश (रशिया) अंतर्राष्ट्रीय नियमों का पालन नहीं करते, उसे उसकी कीमत चुकाने को बाध्य करें । यह प्रतिबंध कैसे होंगे उसका स्वरुप अभी बता पाना कठिन है; लेकिन मुझे लगता है यह अभी तक के इतिहास में सबसे गंभीर प्रतिबंध होंगे । रशिया को इस बर्ताव के लिए लंबे समय तक बडी कीमत चुकानी पडेगी ।