अंबाला (हरियाणा) के जंगल में मिले २३२ बम !
अंबाला (हरियाणा) – यहां के शहजादपुर के जंगल में २३२ बम मिले हैं । बम भूमि में गाडे हुए मिले । यह बम बहुत पुराने होकर उनके ऊपर जंग लगा है । पुलिस को इसकी जानकारी मिलने पर उन्होंने बम निष्क्रिय करने वाले बल को बुलाया, साथ ही यह संपूर्ण परिसर लोगों से खाली करवाया । यह बम भारतीय सेना के अधिकारियों को सौंपे जाएंगे । इतनी अधिक मात्रा में यह बम कहां से आए ? और ये कब से भूमि में गाड के रखे हैं ? इसकी जांच पुलिस कर रही है ।
अंबाला के जंगलों में मिले 232 से अधिक बम शैल, आस पास का एरिया किया गया सीलhttps://t.co/zb2UzwI0Lq#Haryanahindinews #haryananews #ambalanews #bombshell pic.twitter.com/Q6ytO1i39J
— Punjab Kesari (@punjabkesari) February 25, 2022