पाकिस्तान में पहली बार हिन्दू, लेफ्टिनेंट कर्नल बने !
इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – पहली बार पाकिस्तानी सेना में दो हिन्दू अधिकारियों को लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर पदोन्नत किया गया है । मेजर डॉ. कैलाश कुमार और मेजर डॉ. अनिल कुमार इनके नाम हैं । पाकिस्तान आर्मी प्रमोशन बोर्ड द्वारा उनकी पदोन्नति की अनुमति देने के उपरांत, उन्हें पदोन्नत किया गया है । सिंध प्रांत के थारपारकर जिले के रहने वाले कैलाश कुमार वर्ष २०१९ में देश के हिन्दू समुदाय के पहले मेजर बने । उनका जन्म वर्ष १९८१ में हुआ था । लियाकत यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल हेल्थ एंड साइंसेज, जमशोरो से एम.बी.बी.एस. की शिक्षा पूर्ण होने पर, वह २००८ में एक कप्तान के रूप में पाकिस्तानी सेना में नियुक्त हुए थे ।
Two #Hindu officers in the #PakistanArmy have been elevated to the rank of Lieutenant Colonel for the first timehttps://t.co/UWMhGotsRv
— DNA (@dna) February 26, 2022