चीन ने रशिया का गेंहू आयात करने पर लगाया प्रतिबंध हटाया !
बीजिंग – युक्रेन पर आक्रमण करने से एक ओर अमेरिका, ब्रिटेन, साथ ही युरोपीय देशों की ओर से रशिया पर प्रतिबंध लगाने की बात के चलते समय चीन ने रशिया का गेंहू आयात करने पर लगाया प्रतिबंध हटाया है । ८ फरवरी के दिन रशिया के राष्ट्रपति पुतिन और चीन के सर्वेसर्वा शी जिनपिंग के बीच हुए समझौते के एक भाग के रुप में यह कदम उठाया गया है ,ऐसा चीन ने कहा है । चीन की यह कृति सीधेतौर पर रशिया का युक्रेन पर आक्रमण करने का समर्थन कहा जा रहा है । रशिया विश्व का सबसे बडा गेंहूं उत्पादक देश है; परंतु ‘बैक्टेरिया’ मिश्रित गेंहूं के डर से चीन ने रशिया का गेंहूं आयात करने पर प्रतिबंध लगाया था ।
यूक्रेन संकट पर पुतिन के साथ खुलकर आया चीन, रूस से सभी प्रतिबंध हटाए, US को बहुत बड़ा झटका #रूस #यूक्रेन #चीन #अमेरिका #russia #china #russiaukrainenews #ukraine #शीजिनपिंग #व्लादिमिरपुतिन https://t.co/xVbiaOO3FE
— Oneindia Hindi (@oneindiaHindi) February 25, 2022