कट्टरवादियों के विरोध करने के कारण कुवेत में महिलाओं के लिए योगासन का कार्यक्रम सरकार की ओर से रद्द
पद्मासन और श्वानासन इस्लाम के लिख खतरा होने का दावा
इस्लाम के प्रमुख देश सौदी अरेबिया में अब योगासन के कार्यक्रम होने लगे हैं, अन्य इस्लामी देश स्वयं को अधिक कट्टर दिखाने का प्रयास कर रहे हैं, यही इससे ध्यान में आता है ! – संपादक
कुवेत सिटी (कुवेत) – कुवेत सरकार ने यहां की महिलाओं के लिए आयोजित योगासन के एक कार्यक्रम को रद्द करने को विवश बाध्य किया । इस कार्यक्रम का विज्ञापन प्रसारित करने के बाद देश के कट्टरवादी मुसलमानों ने यह ‘इस्लाम के लिए खतरा’ है ऐसा कट्टरवादी बता रहे हैं । इस कारण महिलाओं ने कट्टरवादियों के विरोध में कुवेत की संसद के बाहर प्रदर्शन किया । इस विषय में कुवेत की महिला कार्यकर्ता नजीबा हयात ने कहा कि, कट्टरवादियों के ऐसे विरोध के कारण देश पिछड रहा है । कुवेत में इस प्रकार का विरोध किया जा रहा है, तो भी सौदी अरेबिया में जनवरी २०२२ में सार्वजनिक स्थान पर योग महोत्सव आयोजित किया गया था ।
‘इस्लाम के लिए खतरनाक है पद्मासन और श्वानासन’: कुवैत की सरकार ने योग शिविर को रोका, मुल्ला-मौलवियों के खिलाफ सड़क पर महिलाएँ#Yoga #Kuwait #Womenhttps://t.co/G0AxOPhTX8
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) February 21, 2022