बंगाल में हिन्दू परिवार के द्वारा विगत ५० वर्षों से मस्जिद का रखरखाव और जीर्णाेद्धार !
हिन्दू सहिष्णु और अन्य धर्मियों के प्रति सम्मान का भाव रखनेवाले होते हैं; इसीलिए ही ऐसी घटनाएं दिखाई देती हैं; परंतु अन्य धर्मी हिन्दुओं के मंदिरों, मूर्तियों आदि को नष्ट करने के लिए, हिन्दुओं का धर्मांतरण करने के लिए और उनकी लडकियों को लव जिहाद के जाल में फंसाने के लिए ही प्रयासरत होते हुए दिखाई देते हैं ! इस विषय में धर्मनिरपेक्षतावादी और प्रसारमाध्यम कुछ नहीं बोलते ! – संपादक
कोलकाता (बंगाल) – बंगाल के २४ परगणा जिले के नबोपल्ली में बोस नाम का परिवार विगत ५० वर्षाें से यहां के अमानती नाम के मस्जिद का रखरखाव कर रहा है । दीपककुमार बोस और उनका लडका पार्थसारथी बोस यह कार्य कर रहे हैं । इस परिवार से इस मस्जिद का जीर्णाेद्धार भी किया है । उनकी ओर से प्रतिदिन इस मस्जिद की स्वच्छता की जाती है । वर्ष १९६४ में बोस परिवार को सरकार की ओर से नबोपल्ली में भूमि आवंटित की गई थी, उस भूमि में यह मस्जिद थी; परंतु इस परिवार ने उसे गिराने के स्थान पर वैसा ही रखा ।
North 24 Pargana ## Hindu Man sets an example of Hindu Muslim Unity .
Bose family from Barasat taking care of the Amanati Mosque since last five Decades .
Faith is what matters even though we belong to different religion said Partha Bose pic.twitter.com/yRIWRTtqK6— Syeda Shabana (@ShabanaANI2) February 20, 2022