रशिया ने युक्रेन सीमा से सेना वापस न कर इसके विपरीत ७ सहस्र सैनिक बढा दिए हैं ! – अमेरिका का दावा


मॉस्को (रशिया) – रशिया और युक्रेन के बीच तनाव की पृष्ठभूमि पर रशिया ने युक्रेन सीमा से सेना की कुछ टुकडियों को वापस बुलाने का कहा था; लेकिन ‘रशिया ने झूठ बोला और उसने सेना को वापस  बुलाकर इसके विपरीत सीमा पर और ७ सहस्र सैनिक बढा दिए हैं, ऐसा आरोप अमेरिका ने किया । अमेरिका के एक वरिष्ठ सेना अधिकारी ने सेना वापस बुलाने के दावे को झूठ बताया है । इस दावे को ब्रिटेन की गुप्तचर संस्था के प्रमुख जिब हॉकेनहल ने भी पुष्टि की है ।

अमेरिका के अधिकारी ने कहा है कि, युक्रेन पर आक्रमण करने के लिए रशिया कुछ भी कर सकता है । इसमें रशिया की भूमि में घूसखोरी अथवा ‘नाटो’ संबंधित कारण आगे किए जा सकते हैं । इसके साथ रशिया के सरकारी प्रसार माध्यम आने वाले समय में झूठे समाचार फैला सकते हैं ।