बाघ के चमडे की तस्करी करने के मामले में हिरासत में लिए गए आरोपी निर्दोष छूटे
चमडा बाघ का नहीं, तो कुत्ते का होने का उजागर !
चमडा बाघ का है कि कुत्ते का, यह पुलिस द्वारा आरोपियों को पकडते समय पता नहीं चला या बाद में इसमें बदलाव हुआ ? यह एक रहस्य है !– संपादक
छिंदवाडा (मध्यप्रदेश) – बाघ के चमडे की तस्करी करने के मामले में हिरासत में लिए गए ४ लोगों को यहां के न्यायालय ने निर्दोष छोड दिया । छिंदवाडा जिले में २२ जुलाई, २०१७ के दिन यह घटना हुई थी । ‘स्कूल ऑफ वाइल्ड लाइफ फॉरेंसिक एंड हेल्थ’ संस्था द्वारा जप्त किए चमडे की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई । इस रिपोर्ट में चमडा बाघ का न होकर कुत्ते का है, ऐसा कहा था ।