अजीत डोवाल के घर में घुसने का प्रयास करने वाले युवक को पकडा !

‘मेरे शरीर में ‘चिप’ (इलेक्ट्रॉनिक यंत्र) है और मुझे रिमोट द्वारा नियंत्रित किया जा रहा है ! – युवक का दावा

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल

नई दिल्ली – राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल के घर एक अज्ञात युवक के घुसने का प्रयास करने की घटना हुई  । इस युवक ने डोवाल के घर में चारपहिया वाहन लेकर घुसने का प्रयास किया; लेकिन वहां के सुरक्षाकर्मियों ने उचित समय पर इस युवक को रोककर हिरासत में लिया । पकडे जाने पर वह विचित्र ढंग से बातें करते हुए दिख रहा है । ‘मेरे शरीर पर किसी ने ‘चिप’ लगाई है और मुझे रिमोट से नियंत्रित किया जा रहा है’, ऐसा दावा उसने किया । पुलिस ने उसके पूरे शरीर की जांच की; लेकिन पुलिस को उसके शरीर से कोई भी चिप मिली नहीं । यह युवक बंगलुरू का रहने वाला है । उसकी दिल्ली पुलिस का आतंकवादी दल और विशेष शाखा की ओर से जांच की जा रही है ।

पिछले वर्ष फरवरी में जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी की ओर से डोवाल के कार्यालय का गोपनीय ढंग से निरीक्षण किया था । इसका वीडियो सामने आया था । संबंधित आतंकवादी ने यह वीडियो पाकिस्तानी आतंकवादी को भेजा था । इसके बाद डोवाल की सुरक्षा और मजबूत की गई ।