अखिलेश यादव के विरोध में चुनाव लड रहे केंद्रीय मंत्री बघेल के वाहन काफिले पर १०० लोगों द्वारा आक्रमण

राज्य की कानून और सुव्यवस्था तारतार !

मैनपुरी (उत्तरप्रदेश) – यहां के करहाल चुनाव क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के विरोध में चुनाव लड रहे भाजपा के उम्मीदवार और केंद्रीय राज्यमंत्री एस.पी. बघेल के वाहन काफिले पर १५ फरवरी की रात आक्रमण किया गया । इसमें बघेल बच गए । ‘बघेल को जान से मारने की आक्रमणकारियों की साजिश थी’, ऐसा गंभीर आरोप राज्य के उपमुख्यमंत्री केशवप्रसाद मौर्य ने किया है ।

खेतों में पहले से छुपे बैठे लगभग १०० आक्रमणकारियों ने बघेल के वाहन काफिले पर अचानक पत्थर फेंकना चालू किया । जिस कारण काफिले को रोकना पडा और आक्रमणकारी रास्ते पर आ गए और उन्होंने काफिले की गाडियों पर लाठियों से आक्रमण किया और बाद में भाग गए ।