साध्वी प्रज्ञासिंह को ‘वीडियो कॉल’ कर ‘ब्लेकमेल’ करने वाले दो लोगों को हिरासत
व्हॉट्सएप’ पर अश्लील चित्र भी भेजे
भोपाल (मध्यप्रदेश) – भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञासिंह ठाकुर को ‘ब्लेकमेल’ करने के मामले में पुलिस ने राजस्थान के भरतपुर से वारिस और रवीन को हिरासत में लिया है । सांसद साध्वी प्रज्ञासिंह ठाकुर को एक लडकी ने भ्रमणभाष पर ‘वीडियो कॉल’ कर स्वयं के कपडे निकालने का प्रयास करने पर साध्वी ने भ्रमणभाष बंद कर दिया । इसके बाद भी पुन: पुन: भ्रमणभाष आ रहा था, साथ ही ‘व्हॉट्सएप’ पर अश्लील चित्र भेजकर उसके माध्यम से ‘ब्लेकमेल’ करने का प्रयास किया जा रहा था ।
MP police arrest Raveen and Waris from Rajasthan, who blackmailed BJP MP Sadhvi Pragya Thakur using obscene videos on WhatsApphttps://t.co/3pdU5y7P97
— OpIndia.com (@OpIndia_com) February 14, 2022