हिजाब न पहनने वाली लडकियों का बलात्कार होता है, ऐसे विधान करने वाले काँग्रेस के धर्मांध नेता की ओर से क्षमायाचना
बंगलुरू (कर्नाटक) – ‘हिजाब न पहनने वाली लडकियों का बलात्कार होता है’, ऐसे विधान करने वाले काँग्रेस के धर्मांध नेता जमीर अहमद ने क्षमायाचना की है ।
I get anxious & scared to see increasing atrocities & rape on Women in our Country. Because of this state of our society, I said that at least with burqa-hijab we may be able to prevent rapes. It was not intended to hurt or disrespect anyone.
I regret it if it has hurt anyone.
— B Z Zameer Ahmed Khan (@BZZameerAhmedK) February 14, 2022
अहमद ने ट्वीट कर कहा कि, देश में महिलाओं पर बढते अत्याचार को देखते हुए मैं चिंतित हूं । बुरखा और हिजाब द्वारा इन घटनाओं को रोका जा सकता है । किसी का अपमान करना मेरा उद्देश्य नहीं था । मुझे लगता है कि, हमारे पूर्वजों ने महिलाओं की रक्षा के लिए बुरखा और हिजाब अनिवार्य किए थे ।