आरोपी सगाया मैरी के जमानत पर छूटने के बाद द्रमुक (द्रविड प्रगति संघ)) पार्टी के विधायक द्वारा स्वागत
तंजावर (तमिलनाडु) में लावण्या की आत्महत्या का मामला
ढोंगी नास्तिकतावादी द्रमुक की ओर से हमेशा हिन्दू द्वेष प्रकट किया जाता है, उसी प्रकार का यह एक मामला है । यह तमिलनाडु के हिन्दुओं को ध्यान में लेना चाहिए ! – संपादक
तंजावर (तमिलनाडु) – यहां के कॉन्वेंट विद्यालय की ओर से ईसाई धर्म स्वीकारने के लिए दबाव बनाने पर इस छात्रा ने कुछ दिन पहले आत्महत्या की थी । इस मामले में विद्यालय के छात्रावास की व्यवस्थापिका (वॉर्डन) सागया मैरी को हिरासत में लिया गया था । उसके जमानत पर छूटने के बाद द्रविड मुन्नेत्र कळघम् (द्रविड प्रगति संघ) पार्टी के विधायक इनिनो इरुदराज ने शाल देकर उसका स्वागत किया । उन्होंने फेस बुकपर लिखे पोस्ट में कहा है, ‘वॉर्डन मैरी ने गरीब बच्चों के लिए अच्छे काम किए है । उन्होंने बच्चों के लिए स्वयं को समर्पित किया है । (द्रमुक के विधायक बच्चों का धर्मपरिवर्तन करने वालों का सत्कार करते हैं, यह ध्यान में लें ! – संपादक) एक घटना के मामले में उन्हे तंजावर जिले के थिरुकट्टपल्ली मायकलपट्टी से हिरासत में लिया गया था । उन्हें न्यायालय द्वारा छोडने का मुझे पता चलने पर मैं त्रिची के केंद्रीय कारागृह के बाहर गया और उनका स्वागत किया । न्याय की जीत होगी । हमें धार्मिक सद्भावना के लिए काम करते रहना चाहिए ।’
DMK MLA welcomes Lavanya case accused Sagaya Mary outside prison#LavanyaSuicideCase https://t.co/uPj8R93tEW
— TheNewsMinute (@thenewsminute) February 14, 2022