ग्रंथमाला : देवताओंकी उपासना एवं उसका अध्यात्मशास्त्र
शिवजीकी उपासना भावपूर्ण एवं शास्त्रोक्त पद्धतिसे सिखानेवाले सनातनके ग्रन्थ !
देवताकी विशेषताएं एवं कार्य पता चलनेपर देवताकी महिमा समझमें आती है । देवताकी उपासनाका शास्त्र समझमें आनेपर देवताकी उपासनासम्बन्धी श्रद्धा बढती है । श्रद्धासे उपासना भावपूर्ण होती है एवं भावपूर्ण उपासना ही अधिक फलदायी होती है । इसके लिए यह ग्रन्थमाला पढें !
भगवान शिवसम्बन्धी अध्यात्मशास्त्रीय विवेचन
- भगवान शिवकी शारीरिक विशेषताएं क्या हैं ?
- भगवान शिवका तीसरा नेत्र किसका प्रतीक है ?
- भगवान शिवके विविध रूप कौनसे हैं ?
- ज्योतिर्लिंगका अर्थ एवं उसकी विशेषताएं क्या हैं ?
भगवान शिव : अध्यात्मशास्त्र (आरती एवं शिवचालीसा सहित)
- नंदीके सींगोंमेंसे शिवपिण्डीके दर्शन कैसे करें ?
- शिवजीको बिल्वपत्र क्यों और कैसे चढाएं ?
- शिवपिण्डीपर जलकी धारा निरन्तर क्यों बहती है ?
- शिवपिण्डीकी अर्धपरिक्रमा ही क्यों करते हैं ?
(शिवसम्बन्धी अध्यात्मशास्त्रीय विवेचन करनेवाला ‘शिव’ लघुग्रन्थ भी उपलब्ध !)
- ‘ऑनलाइन’ खरीदने हेतु SanatanShop.com
- संपर्क : (0832) 2312664