मथुरा के श्री बांकेबिहारी मंदिर में भीड में दम घुटकरक वृद्ध श्रद्धालु की मृत्यु !

मंदिर व्यवस्थापन को मंदिर में भीड न हो, इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है !

श्री बांकेबिहारी मंदिर

मथुरा (उत्तर प्रदेश) – यहां के श्री बांकेबिहारी मंदिर में १२ फरवरी को एकादशी के दिन भीड में लक्ष्मण नाम के ६५ वर्षीय व्यक्ति की दम घुटकर मृत्यु हुई, तथापि मंदिर व्यवस्थापन ने उन्हें इस घटना की कोई जानकारी न होने की बात कही है । श्री बांकेबिहारी मंदिर में श्रद्धालु की इस प्रकार मृत्यु होने की यह कोई पहली ही घटना नहीं है । इससे पूर्व भी वहां ऐसी कई घटनाएं हुई हैं, जिन में भीड के कारण कई श्रद्धालुओं को अपने प्राण गंवाने पडे हैं । मंदिर में भारी भीड होने से और भीड का उचित प्रबंधन न होने के कारण यह घटना हुई है, ऐसा बताया जा रहा है । एकादशी के दिन केवल मथुरा से ही नहीं, अपितु दूर से भी बडी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में दर्शन के लिए आते हैं ।

मृतक व्यक्ति के परिजनों ने बताय कि जब वे प्रार्थना करने के लिए मंदिर पहुंचे, तब वहां भारी भीड थी, उसके कारण लक्ष्मण का दम घुट गया । उन्हें तत्काल वहां से बाहर निकाला गया; परंतु मंदिर के बाहर पहुंचते समय ही वे मूर्च्छित हुए । उन्हें तत्काल चिकित्सालय ले जाया गया; परंतु वहां के डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया ।